कौशल विकास एवं आजीविका मिशन


*सरायकेला: जिला में स्किल डेवलपमेंट एवं लाइवलीहुड मिशन को लेकर डीसी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट एवं लाइवलीहुड मिशन से संबंधित बैठक आयोजित हुई। 

जानकारी के मुताबिक आयोजित बैठक में उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की तथा जिले में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन योजना की क्रियान्वयन को समयबद्ध पारदर्शी  बनाने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को उनकी अभिरुचि एवं योग्यता के अनुसार रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ने की ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। 

उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से रिक्तियों  की जानकारी प्राप्त कर रोजगार मेले के माध्यम से स्थानीय युवाओं का नियोजन सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन कर इच्छुक छात्र-छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सकारात्मक प्रयास किया जाए।

उन्होंने जिला स्तर पर स्किल पार्क का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए। 

इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। तथा आजीविका संवर्धन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके।

बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रविशंकर प्रसाद, डीडीएम नावार्ड‌ सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments