सरायकेला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी


*सरायकेला: जन्माष्टमी में लोगों ने श्री कृष्ण के प्रति जताया आस्था, की उपासना, रही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़*

 *दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित राश मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

भक्त श्रद्धालुओं ने यहां उपासना पूर्वक पूजा अर्चना की। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण की पूजा अर्चना हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन भी हुई। भक्ति भजनों को जयराज दास, चंदरू कर ने स्वर दिया। इस दौरान मंदिर परिसर में  भक्ति उल्लास का माहौल रहा। बीती देर रात पूजा रश्म पूरी हई।

सूत्रों के मुताबिक मथुरा के राजा कंस के जेल में श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। माता देवकी, पिता वासुदेव के पुत्र के रूप में उनका अवतरित हुआ। इनके चहेतों ने राजा कंस के भय से उन्हें गोकुल में रखा जहां पिता नंद, माता यशोदा के यहां वे पले बढ़े । इसलिए नंद उत्सव भी मनाया जाता है। श्री कृष्ण के विचार भागवत गीता में संकलित हैं। आसपास गांव में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, नंद उत्सव मनाया जा रहा है।

Comments