जिला जल एवं स्वच्छता समिति


*सरायकेला:उपायुक्त नितिश कुमार ने की जिला जल एवं स्वच्छता समिति का बैठक,किया योजना प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई।

जानकारी के मुताबिक बैठक में स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर एजेंडावार समीक्षा की गयी। योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला के अधिकतम ग्राम पंचायत को शीघ्र हर घर नल जल से जोड़ा जाए और पूर्ण योजनाओं को समयवद्ध तरीके से हैंडओवर किया जाए। धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में नल जल कवरेज कम है, उनकी वेतन निकासी रोकी जाएगी।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ओडीएफ प्लस योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने एवं नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के संचालन हेतु समितियां के गठन, ग्राम सभाओं के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता एवं शौचालय के नियमित उपयोग को प्रोत्साहित करने पर बोल दिया गया।

बैठक में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय समय में बच्चों की स्वच्छता का आकलन एवं सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वच्छता जागरूकता गतिविधि सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में डीडीसी रीना हांसदा,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी वॉश कोऑर्डिनेटर सहित जिला स्वच्छता समिति के सभी सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments