नगर पंचायत का नगर वासियों से सादर अपील:-
⚪Single use plastics का उपयोग निकाय क्षेत्र में पूर्णत: प्रतिबंधित है,इसका उपयोग न करें।
⚪नाली में कचड़ा न डालें, कूड़ेदान का व्यवहार करें, नाली का अतिक्रमण कर उसके ऊपर निर्माण कार्य न करें।
⚪अपनी दुकान अथवा मकान के बाहर डस्टबिन व्यवहार हेतु रखें। डोर-टू-डोर कचरा गाड़ी में कचरे दें।
⚪सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर यातायात बाधित न करें। अपने वाहन का व्यवस्थित ढंग से पार्किंग करें।
⚪सड़क के किनारे बिल्डिंग मेटेरियल, कोल डस्ट, बालू, गिट्टी, ईट अथवा कचड़ा ना रखें ।
⚪निकाय क्षेत्र में भवन निर्माण करने से पूर्व नक्शा पारित कराएं एवं स्वीकृत नक्शे के अनुरूप ही निर्माण कार्य कराएं।
⚪नगर पंचायत क्षेत्र में हुए जन्म अथवा मृत्यु की पंजीकरण ससमय अवश्य करें।
⚪ससमय नगर पंचायत का होल्डिंग टैक्स, जलकर, दुकान किराया एवं अन्य कर का भुगतान करें। नये भवनों का कर निर्धारण हेतु Self Assessment Form(SAF) अवश्य भरें।
⚪निकाय से अपने व्यवसाय का Trade License निश्चित रूप से बनावें।
⚪नगर पंचायत क्षेत्र में होर्डिंग लगाकर विज्ञापन करने हेतु नगर पंचायत से स्वीकृति अवश्य ले लें।
⚪नगर पंचायत से अनुमति के बिना सड़क कटिंग ना करें।
⚪स्वच्छ सर्वेक्षण की मार्गदर्शिका के अनुसार, सभी नागरिकों से अपील है कि बेहतर शहर को स्थान प्राप्त कराने हेतु नगर पंचायत सरायकेला का सहयोग है।

Comments
Post a Comment