Eastern Zonal Council Meeting in Jharkhand.

 *पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हुआ भव्य स्वागत*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: झारखंड की राजधानी रांची रेडिशन ब्लू होटल में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में आंतरिक सुरक्षा, सीमावर्ती विवाद, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सहयोग सहित राष्ट्र महत्व के बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। और कहा कि नक्सलवाद के विरुद्ध राज्यों की एकजुटता से अभूतपूर्व सफलता मिला है। उन्होंने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की बात कही।

इससे पहले बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया।

बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अलावे बिहार, पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

Comments