सरायकेला में मुहर्रम जुलूस


*सरायकेला: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली मुहर्रम जुलूस, दिखाया खेल करतब, हिंदू भी हुए शामिल, दिया भाईचारा का संदेश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: मुहर्रम के अवसर पर जिला मुख्यालय सरायकेला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकाला और जगह-जगह खेल करतब दिखाया।

जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदू भी शामिल हुए एवं भाईचारे का संदेश दिया। इससे पहले इमामबाड़ा में सरायकेला अंजुमन इस्लामिया कमिटी की ओर से अतिथियों को पगड़ी पहनाया गया। अतिथियों में नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष जलेश कवि, उत्कल युवा एकता मंच के सचिव रुपेश साहू शामिल थे। अंजुमन इस्लामिया कमिटी के सचिव जहांगीर आलम ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है। हजरत इमाम हुसैन पैगंबर मोहम्मद के नाती थे। उन्होंने सिरिया के गवर्नर यजीद को खलीफा मानने से इनकार कर दिया था। जिससे नाराज यजीद ने फरमान जारी किया। इराक करवला में सैनिकों ने हजरत इमाम हुसैन की हत्या कर दी। उनके शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि इस माह की विशेष महत्व है। इस्लामिक कैलेंडर हिजरी सन की शुरुआत इसी मुहर्रम महीने से ही होती है।

जुलूस में शेख मुस्ताक,शेख मुंतज़िर, इमरान हुसैन, जाफर हुसैन, नदीम अहमद, बलाल हुसैन आदि शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।

Comments