*बाहुड़ा रथ यात्रा में सरायकेला में रही भक्तों की असंख्य भीड़,प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बहन संग पहुंचे श्री मंदिर*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: प्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा में जिला मुख्यालय सरायकेला में भक्त श्रद्धालुओं की असंख्य भीड़ रही।
परंपरा के मुताबिक बीती रात बड़दांड (कालूराम चौक) में विश्राम के बाद रविवार अपराहन को प्रभु की रथ श्रीमंदिर की ओर प्रस्थान किया। भक्त श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा। भगवान कालिया अपने बड़े भाई बलभद्र, छोटी बहन सुभद्रा के साथ रथ में विराजमान थे।
रथ यात्रा के दौरान प्रभु जगन्नाथ की दर्शन के लिए भक्त श्रद्धालुओं की असंख्य भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने भव्य रथ को खींचा। इस दौरान जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यगण भी सक्रिय दिखे। रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही। शाम को प्रभु की रथ यात्रा रथ चौक पहुंचकर पूरी हुई। यहां से पुजारी एवं सहयोगियों ने रथ से तीनों जीयु को लिए श्रीमंदिर पहुंचे। प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बहन संग श्री मंदिर पहुंचे।इस दौरान भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मुख्य पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र के नेतृत्व में मंदिर में धार्मिक रश्म पूरी हुई। प्रभु जगन्नाथ का स्वागत के बाद श्रीमंदिर में भक्ति उल्लास का माहौल रहा।
Comments
Post a Comment