प्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा

 

 *बाहुड़ा रथ यात्रा के दौरान सरायकेला में प्रभु जगन्नाथ का बारिश ने की स्वागत, कल पहुंचेंगे श्रीमंदिर*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: बाहुड़ा रथ यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय सरायकेला में शाम को प्रभु जगन्नाथ का बारिश ने की स्वागत।

भक्त श्रद्धालुओं ने बारिश में भींगते हुए रथ को खींचा। और प्रभु की भव्य रथ बड़दांड़  (कालुराम चौक) पहुंची। रिमझिम बारिश के बीच यहां कालूराम सेवा ट्रस्ट ने भजन संध्या का आयोजन कर रखा था।परंपरा के मुताबिक प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बहन संग रविवार को श्री मंदिर पहुंचेंगे।

इससे पहले असंख्य भक्तों के साथ अपराहन को प्रभु कालिया अपने बड़े भाई बलभद्र, छोटी बहन सुभद्रा के साथ भव्य रथ में मौसीबाड़ी (गुंडीचा मंदिर) से निकले। खुशनुमा वातावरण में भक्त श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा। जगन्नाथा सेवा समिति के सदस्यगण भी सक्रिय दिखे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही। इधर रथ मेला का भी आनंद लेने में लोग मशगूल दिखे। चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा।

Comments