*सरायकेला: शिव मंदिर में रही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़,लोगों ने भगवान शिव के प्रति जताया आस्था*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: पवित्र श्रावण महीना के तृतीय सोमवार को जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित शिव मंदिरों में भक्त श्रद्धालुओं की रही भीड़।
तड़के सुबह से ही भक्त श्रद्धालुओं की रुख शिव मंदिरों की ओर रहा। खरकाई नदी तट पर स्थित कुदरसाई शिव मंदिर में भी भक्त श्रद्धालुओं का भारी भीड़ रही। लोगों ने यहां उपासना पूर्वक पूजा अर्चना की एवं भगवान शिव को जलार्पण किया। संजय नदी से कांवर लिए भी भक्त श्रद्धालु पहुंचे एवं भगवान शिव को जलार्पण किया और भगवान शिव के प्रति आस्था जताया।
इंद्राटांडी स्थित शिव मंदिर में भी भक्त श्रद्धालुओं का भीड़ रही। तड़के सुबह विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य के नेतृत्व में बाबा बामदेव भक्त मंडली खरकाई नदी के तितिरबिला घाट पहुंचे। स्नान के उपरांत पूजा अर्चना की एवं वहां से कांवर यात्रा शुरू की।
भक्त मंडली कांवर लिए पैदल चलकर इंद्राटांडी पहुंचे एवं बाबा बामदेव का जलाभिषेक किया।
खरकाई नदी तट पर स्थित पर्यटनीय स्थल भैरव पीठ में भी भक्तगण पहुंचे। एवं जलार्पण कर भगवान भैरव के प्रति आस्था जताया।
इधर खरकाई नदी तट पर स्थित माजणा घाट मंदिर परिसर में भी भक्ति उल्लास का माहौल रहा। भक्त श्रद्धालुओं ने यहां जलार्पण किया एवं भगवान शिव के प्रति आस्था जताया।



Comments
Post a Comment