*सरायकेला: नगर निकाय क्षेत्र में संपन्न डोर टू डोर सर्वे का आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने की स्थलीय जांच, हुई समीक्षा बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को मिले आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण हेतु ट्रिपल टेस्ट के अंतर्गत सरायकेला खरसावां में संपन्न डोर टू डोर सर्वे प्रतिवेदनों की समीक्षात्मक बैठक परिसदन सरायकेला में आयोजित हुई।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आयोग के सदस्यगण श्री नंदकिशोर मेहता एवं श्री लक्ष्मण यादव भी उपस्थित थे।
जानकारी के मुताबिक बैठक में अद्यतन प्रतिवेदन के अलावा पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्थिति से संबंधित विभिन्न पहलुओं का विस्तृत अवलोकन किया गया।
बैठक के दौरान उक्त आयोग के अध्यक्ष द्वारा पिछड़े वर्गों की जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अंचल कार्यालय में लंबित प्रकरणों की भी गहन समीक्षा की गई। उन्होंने सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साथ ही बैठक में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति, आकस्मिक मृत्यु एवं सर्पदंश के मामलों में देय लाभ की समीक्षा हुई। और सभी पात्र लाभार्थियों को त्वरित सहायता सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने दिशा निर्देश दिए।योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सभी पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को हुई आर्थिक एवं फसल क्षति के लिए उचित मुआवजा प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिए।
शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी योग्य विद्यार्थियों को प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण योजना का लाभ दिए जाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी विद्यालयों में 25% ग़रीबी रेखा से निचे के परिवार के बच्चों का नामांकन को सुनिश्चित करने तथा सभी आवासीय विद्यालयों में भोजन, आधारभूत सुविधाएँ एवं अन्य लाभ समय पर उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने दिशा निर्देश दिए। इसके अलावे उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त (आदित्यपुर) श्री रवि प्रकास,उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडो के बीडीओ,सीओ तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
बताते चलें कि ट्रिपल टेस्ट के अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्र में संपन्न डोर टू डोर सर्वे सत्यापन हेतु राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वार्डो का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। उक्त आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सदस्यगण वार्डो का स्थलीय निरीक्षण में सक्रिय दिखे।


Comments
Post a Comment