सरायकेला: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन उद्घाटित

 

*पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है कि जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय भवन बना*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला अंतर्गत सरायकेला के पारलपोशी गांव में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भारत सरकार की सोच, पीएम नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है कि जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय भवन बना।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आदिवासी, मूलवासी रहते हैं। शिक्षा जरूरी है। अच्छी शिक्षा हो।अच्छा वातावरण बने। यह सामुदायिक दायित्व है। इस क्षेत्र में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर जिला, राज्य, देश का विकास में भागीदारी निभा सके। यह विश्वास है। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।

मौके में नई भवन उद्घाटन के लिए बनी शीलापट का उन्होंने अनावरण किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य संगीत के जरिए उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंगलवार को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी अतिथि, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने देखा।

सबसे पहले पीएम केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल मुकेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, उपविकास आयुक्त रीना हांसदा सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण भी थे। कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments