लगातार बारिश से स्वर्णरेखा एवं खरकाई नदी का बढ़ा जलस्तर

 नदी जल स्तर में वृद्धि से जिला प्रशासन हुआ सतर्क,डीसी, एसपी ने गाजिया बराज सहित तटीय क्षेत्रों का किया निरीक्षण

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिले में लगातार बारिश से स्वर्णरेखा एवं खरकाई नदी सहित विभिन्न जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया और नदी जल स्तर में वृद्धि से जिला प्रशासन अलर्ट नजर आया। खुद डीसी एसपी ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

भारी वर्षा तथा मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के आलोक में संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लुणायत ने गाजिया बराज सहित विभिन्न तटीय एवं डूब क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बताते चलें कि बीती रात हुई लगातार बारिश से खरकाई नदी पर बनी पुराना तितिरबिला पुल के ऊपर पानी बहने लगी।

Comments