सरायकेला:डीसी नितिश कुमार ने की समीक्षा बैठक


सरायकेला: आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजनाओं का डीसी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक आयोजित हुआ जिसमें उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित रहा।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए योजनाओं का समन्वित एवं परिणाम आधारित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। 

बैठक में उप विकास आयुक्त  रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक सह जिला योजना पदाधिकारी डॉ.अजय तिर्की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया सहित संबंधित विभागीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments