*सरायकेला: जिले में संचालित शैक्षणिक योजनाओं का डीसी ने किया समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं का समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राप्त राशि के पारदर्शी एवं यथोचित उपयोग, विद्यालयों में सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, पुस्तकालय, तथा शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने बिना आधार या जन्म प्रमाण पत्र वाले बच्चों से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment