*सरायकेला:जिला नियोजनालय में लगी रोजगार शिविर,28 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्टेड*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर परिसर में रोजगार शिविर आयोजित।
जानकारी के मुताबिक शिविर में बी एन ट्रैक्टर्स (महिंद्रा) एवं एल आई सी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा सेल्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, मैकेनिक, हेल्पर तथा बीमा सखी सहित विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें प्रक्रिया के तहत कुल 28 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
शिविर को सफल करने में जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो के दिशा निर्देश में कर्मी सक्रिय दिखे। शिविर में जिला के विभिन्न क्षेत्र से बेरोजगार पहुंचे थे।
Comments
Post a Comment