सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग हुआ सतर्क


*सरायकेला: जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहनों का किया जांच, चालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला परिवहन कार्यालय सड़क सुरक्षा को लेकर हुआ सतर्क, यहां तक कि जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत ऑटोक्लस्टर टोल ब्रिज रोड पर वाहनों का जांच करते नजर आए।

विशेष जांच एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान  उन्होंने दो पहिया तथा तीन पहिया वाहनों की जांच की एवं संबंधित चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सूत्रों के मुताबिक जिन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन निबंधन प्रमाण पत्र, बीमा तथा परमिट सहित आवश्यक कागजात तत्काल नहीं पाई गई उन्हें शीघ्र दस्तावेज अद्यतन कराने का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित ड्रेस कोड (वर्दी) में ही वाहन चलाएं। तथा सड़क सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें।

अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि तिपहिया(ऑटो) सवारी वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठना मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है इससे सड़क सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न होता है।

Comments