*सरायकेला: डीसी ने जिला परिषद कार्यालय एवं जिला सहकारिता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण और संबंधित पदाधिकारी,कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जिला परिषद कार्यालय एवं जिला सहकारिता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने दोनों कार्यायलयों के कार्य संचालन, उपस्थिति पंजी, योजनाओं के क्रियान्वयन,अभिलेखों के संधारण एवं कार्यालय परिसर की स्वच्छता का अवलोकन किया और संबंधित पदाधिकारी, कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सहकारिता कार्यालय में उपायुक्त ने पाया कि कुछ पदाधिकारी एवं कर्मी बिना पूर्व सूचना अथवा वैध कारण के कार्यालय में अनुपस्थित थे। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने उप विकास आयुक्त को ऐसे कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


Comments
Post a Comment