*सरायकेला:आपूर्ति विभाग के कार्य प्रगति का डीडीसी ने की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, दाल भात योजना, डाकिया योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, ईकेवाईसी सहित संबंधित योजनाओं की उन्होंने समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने निर्देश दिया कि सभी कार्डधारियों को ससमय और उचित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो,यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावे उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, सभी एमओ, गोदाम प्रबंधक, राइस मिलर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment