*सरायकेला: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से संबंधित विभागीय कार्य प्रगति का डीसी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से संबंधित विभागीय कार्य प्रगति का समीक्षा बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक बैठक में उपायुक्त ने अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन,म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन किराया संग्रह सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने लंबित आवेदनों का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन का निर्देश दिए। भारत एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से प्राप्त भूमि हस्तांतरण की अधियाचनाओं की अंचलवार अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारीयों को शीघ्र प्रस्ताव भेजने एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
म्यूटेशन, आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन एवं परिशोधन से संबंधित आवेदनों का नियत समयावधि में निष्पादन पर बल देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बिना वैध कारण के किसी भी आवेदन को अस्वीकृत न किया जाए।
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को न्यायालयी वादों की सुनवाई नियमित रूप से संचालित करने का भी निर्देश दिए।
जनता दरबार एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करने तथा अंचल स्तर पर भूमि संबंधी मामलों का समयबध्द समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। इसके अलावे विभिन्न बिंदुओं पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, जिला अवर निबंधक सहित संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment