सरायकेला: डीसी नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक


*सरायकेला:उपायुक्त ने सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति का किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उन्होंने लेम्पस की वर्तमान स्थिति गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या एवं उनकी कार्यशीलता की समीक्षा करते हुए विभागीय कार्य में गति लाने का निर्देश दिए। साथ ही गोदाम निर्माण हेतु चिह्नित भूमि की उपलब्धता, सहकारी समितियों के नियमित अंकेक्षण हेतु दिशा निर्देश दिए। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक प्राप्त आवेदनों की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सहकारिता विभाग के सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक दिशा  निर्देश दिए। उन्होंने सिद्धू कान्हू कृषि वनोपज योजना का समीक्षा की एवं किसानों को कटहल, पपीता, तरबूज जैसे बहुविकल्पीय फसलों के लिए भी प्रोत्साहित हेतु दिशा निर्देश दिए।

बैठक में नावार्ड डीडीएम,जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी,जीएम डीआईसी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments