सरायकेला में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर आयोजित


*सरायकेला:दिव्यांग शिविर में 24 बच्चे सहायक उपकरण के लिए चिन्हित*

*दीपक कुमार दारोघा*

 सरायकेला: समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित जांच शिविर में 24 बच्चे चिन्हित किए गये।

जानकारी के मुताबिक शिविर में एलेम्को रांची शाखा के विशेषज्ञ टीम द्वारा बच्चों का जांच की गयी । टीम में डॉ भानु सिंह, डॉ आनंद, रवि सिंह, लव कुश गुप्ता शामिल थे।

बताया गया कि जांच क्रम में चिन्हित दिव्यांग बच्चों को जल्द ही उपकरण वितरित किए जाएंगे।

Comments