सरायकेला: आकांक्षी प्रखंड को लेकर यू डाइस पोर्टल पर अद्यतन आंकड़ा संधारण के लिए बीईओ दिनेश दंडपाट ने किया समिक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: आकांक्षी प्रखंड को लेकर शैक्षिक डाटा (मैट्रिक-इंटर) यू डाइस पोर्टल पर अद्यतन आंकड़ा संधारण के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपाट ने प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला सभाकक्ष में सरकारी, गैर सरकारी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि आकांक्षी प्रखंड से संबंधित आंकड़ा एवं अन्य आंकड़ा का संधारण यथा समय किया जाए। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री दिनेश दंडपाट ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड के लिए मैट्रिक, इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का कोटिवार (आर्ट्स,कॉमर्स,साइंस) डाटा 15 जुलाई तक पूरा करें। कार्य संपादन सहयोगी शिक्षकों के साथ सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी पीजीटी, टीजीटी टीचर अपने समय सारणी का पालन करें। और लिजर पिरियड (फुर्सत अवधी) में शिक्षक रहित कक्षा में भी पढ़ना सुनिश्चित करें। अध्यापन कार्य संबंधित विद्यालय के शिक्षक मिलकर पूरा करें। शिक्षक आईसीटी टीचर के संपर्क में विषयवार कंटेंट भी तैयार करें। उन्होंने यह भी दिशा निर्देश दिया कि के.भी.पी.एस.डी सीएम (एसओई) गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला में शत प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन सुनिश्चित करें। साथ ही एनआर राजकीय प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला में लड़कों का एडमिशन छूटे नहीं इसका भी ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने यू डाइस पोर्टल पर वास्तविक आंकड़ा संधारण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय, मॉडल स्कूल, सीएम (एसओई) प्लस टू उच्च विद्यालय के अलावे एसई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी, संत फ्रांसिस विद्यालय,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक, शिक्षकों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment