*विपद तारिणी की पूजा अर्चना करने पहुंचे भक्त श्रद्धालुओं ने सरायकेला में किया प्रभु के राम-परशुराम रूप का दर्शन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर जिला मुख्यालय सरायकेला में हेरा पंचमी को विपद तारिणी व्रत के दौरान गुंडिचा मंदिर (मौसीबाड़ी) पहुंचे भक्त श्रद्धालुओं ने प्रभु के राम-परशुराम रूप का दर्शन किया।
तड़के सुबह से ही भक्त श्रद्धालुओं का रुख मौसीबाड़ी की ओर रहा। भक्त श्रद्धालुओं ने उपासना पूर्वक विपद तारिणी की पूजा अर्चना की एवं व्रत का अनुपालन किया।
सूत्रों के मुताबिक हेरा पंचमी में रथ व पति एवं परिवार की सुरक्षा के लिए माता लक्ष्मी ने विपद तारिणी का व्रत अनुपालन किया था। श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था का परिणाम है कि लोग अब भी परिवार के कल्याण एवं जीवन की बाधा को दूर करने के लिए इस रश्म को निभाते रहे हैं।
गुंडिचा मंदिर में प्रभु कालिया, अपने बड़े भाई बलभद्र, छोटी बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी में भक्तों के बीच आनंदित है।रथ यात्रा मेला समिति के द्वारा यहां भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी एवं सदस्यगण सुबह से ही सक्रिय दिखे।
प्रभु की श्रृंगार भी हो रही है। विभिन्न रूप में प्रभु अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। आस्था व भक्ति के माहौल के बीच लोग यहां रथ यात्रा मेला का भी आनंद ले रहे हैं। विपद तारिणी व्रत उत्सव में भी भक्त श्रद्धालुओं का काफी भीड़ रही।
Comments
Post a Comment