प्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा 5 को

 

*सरायकेला: बाहुड़ा रथ यात्रा से पहले भक्त श्रद्धालुओं ने प्रभु जगन्नाथ की कलकी अवतार का किया दर्शन*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: बाहुड़ा रथ यात्रा से पहले जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित गुंडिचा मंदिर (मौसीबाड़ी) में भक्त श्रद्धालुओं ने प्रभु जगन्नाथ की कलकी अवतार का दर्शन किया।


सुबह से ही भक्त श्रद्धालुओं का रुख मौसीबाड़ी की ओर रहा। प्रभु जगन्नाथ की श्रृंगार देखकर लोगों ने आनंद की अनुभूति की। सूत्रों के मुताबिक पूरी गजपति को कांची अभियान में विजयश्री दिलाने के लिए प्रभु जगन्नाथ ने कलकी अवतार धारण की थी। कांची अभियान में विजय के बाद लोगों का आस्था प्रभु जगन्नाथ के प्रति बढ़ता गया। सरायकेला की ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान यहां प्रभु की श्रृंगार का एक झलक देखने को मिला। प्रभु की श्रृंगार देखने के लिए रात तक गुंडिचा मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही।

लोग यहां मंदिर परिसर में लगी मेला का भी आनंद लेने में मशगूल दिखे। भक्ति, आस्था, उल्लास का माहौल रहा।

जगन्नाथ मेला समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि रथ मेला में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ समिति सदस्यगण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए गोविंद कुमार साहू, छोटेलाल साहू, रूपेश कुमार साहू, भोला महांती सहित बहुत सारे सदस्य सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

 बताते चलें कि 5 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा है। प्रभु कालिया अपने बड़े भाई बलभद्र एवं छोटी बहन सुभद्रा के संग मौसीबाड़ी से भव्य रथ में श्री मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे। बाहुड़ा रथ यात्रा में भक्त श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने की संभावना है।

लोगों ने बताया कि प्रिंसली स्टेट के समय में प्रभु जगन्नाथ भव्य रथ में श्री मंदिर से मौसीबाड़ी आते रहे। देश गणतंत्र के बाद जगन्नाथ सेवा समिति काफी मुश्किल से रथ बनाने का कार्य पूरा करता था। इस वर्ष पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के प्रयास से सरायकेला में भव्य रथ बना। प्रभु जगन्नाथ अपने भाई-बहन संग भव्य रथ में मौसीबाड़ी (गुंडिचा मंदिर)पहुंचे। मौसीबाड़ी में प्रभु जगन्नाथ विभिन्न रूपों में भक्त श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। एक सप्ताह बाद 5 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ अपने भाई-बहन संग श्री मंदिर की ओर लौटेंगे।

इधर जानकारी के मुताबिक श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर रथ मेला में भक्त श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी की है। निर्देश के मुताबिक सरायकेला थाना अंतर्गत साहेबगंज से चाईबासा रोड भाजपा कार्यालय तक 5 जुलाई को पूर्वाह्न 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। बाहुड़ा रथ यात्रा में संभावित अपार भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है।

Comments