सर्वजन दवा सेवन अभियान अगस्त 10 से 25 तक


*फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रभावी संचालन हेतु डीसी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, दिखाया जागरूकता रथ को हरी झंडी*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जिला समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित।

आयोजित बैठक में उपायुक्त ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को अभियान की सतत निगरानी करने, मीडिया, गैर सरकारी संगठनों,अन्य सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियान से जुड़े सभी कर्मियों से समर्पण, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की अपील की। 

इससे पहले बैठक में जिला वीबीडी सलाहकार तनुश्मिता नायक ने पीपीटी के माध्यम से जिले में फाइलेरिया की स्थिति एवं पूर्व वर्ती प्रयासों की जानकारी दी। मौके में डी  वीबीडीओ डॉ भागन हेंब्रम द्वारा बताया गया कि जिला में 3504 प्रशिक्षित दवा प्रशंसकों के माध्यम से 11,81,856 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी।

इसके लिए 1752 बुथों की स्थापना की गई है। यह सर्वजन दवा सेवन अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक जिले भर में संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत 10 अगस्त को सभी बुथों पर दवा खिलाई जाएगी तथा 11 से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों को दवा प्रशासकों द्वारा दवा दी जाएगी।

बैठक के पश्चात उपायुक्त ने एमडीए आईडीए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन सीपी सिंह, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Comments