*सरायकेला खरसावां जिला के नए डीडीसी बने रीना हांसदा*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला के नए उप विकास आयुक्त रीना हांसदा बने। उन्होंने समाहरणालय में निवर्तमान डीडीसी आशीष अग्रवाल से पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगा सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतरना। भारत सरकार और जो राज्य सरकार के योजनाएं हैं, ग्रामीण विकास को लेकर उसे धरातल पर उतरना है। खासकर जो आधारभूत सेवाएं हैं उसे जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी।
इससे पहले निवर्तमान डीडीसी आशीष अग्रवाल ने उनका स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा। नए डीडीसी सुश्री रीना हांसदा कार्यालय कर्मियों से भी मिले एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment