सरायकेला सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह


*सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में मैट्रिक परीक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में मैट्रिक परीक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मानित।

इससे पहले मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार महापात्र, उक्त विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रामनाथ आचार्य, दीपक तमसोय, प्रसाद महतो,सुदीप पटनायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने स्वागत भाषण दिया। मौके में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामनाथ आचार्य ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा पहला पड़ाव है। सभी भैया बहन (छात्र-छात्राएं) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने उपस्थित सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार महापात्र ने भी माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट हुआ कि जेक बोर्ड कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 27 मई को घोषित हुआ। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 108 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 106 प्रथम स्थान और दो द्वितीय स्थान पर उत्तीर्ण हुए। इसमें स्नेहा साहू ने 95.40 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में 10 सर्वोच्च स्थान पाने वालों में स्नेहा साहू, तृप्ति महतो, लक्ष्मी गोप,नीतू पडिहारी, महक रानी महतो, ज्योति सारंगी, साहिल महतो, सलोनी सिंह, पल्लवी सामल, विश्वजीत ज्योतिषी, आस्था दास शामिल है। मौके में मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में उप प्राचार्य तुषार कांत पति ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments