*डीसी नितिश कुमार पहुंचे कुचाई, कल्याण अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कुचाई प्रखंड अंतर्गत कल्याण अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान सनमत फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।
सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में कुल 50 बेड की उपलब्धता के बावजूद केवल 9 मरीज ही भर्ती मिले। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के कार्य प्रणाली में सुधार लाने तथा आम जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचने की दिशा में ठोस पहल हेतु दिशा निर्देश दिए।
इससे पहले उपायुक्त ने मरीजों से बातचीत की।चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Comments
Post a Comment