हूल दिवस में याद किए गए वीर शहीद सिद्धू कान्हू


*सांसद जोबा माझी हो या ग्रामीण एकता मंच या फिर झारखंड आंदोलनकारी सभी ने किया वीर शहीदों को नमन*

 *दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: हूल दिवस के अवसर पर सिद्धू कान्हू के प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया गया।

सूत्रों के मुताबिक राजनगर के कुंभडीह में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी भी पहुंचे। एवं वीर शहीद सिद्धू कान्हू को श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनके कृतित्व को बयां किया।

कार्यक्रम में जेएमएम के कृष्णा बास्के ने 1855 में अंग्रेज के खिलाफ हुई संथाल विद्रोह का जिक्र किया एवं सिद्धू कान्हू के नेतृत्व को बयां किया। कार्यक्रम में कालीपद सोरेन, गणमान्य,आम ग्रामीणों की मौजूदगी रही

इधर सरायकेला में सिद्धू कान्हू पार्क में कार्यक्रम हुई। ग्रामीण एकता मंच के संयोजक नीरेन सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीण भी पहुंचे एवं पूजा अर्चना की और सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंच के जवाहरलाल महाली, खेला मुर्मू, रामू मुर्मू आदि कार्यक्रम में सक्रिय थे।

 झारखंड आंदोलनकारियों के द्वारा भी वीर शहीद सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। झारखंड आंदोलनकारी सम्मान प्राप्त राजकिशोर लोहरा, जगत मुर्मू आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।


Comments