*बकरीद के अवसर पर आपसी सौहार्द बनाए रखने का लिया निर्णय*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: आगामी ईद उल जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सरायकेला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।
बैठक में पर्व के अवसर पर आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग का लिया निर्णय।
इससे पहले बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न संप्रदाय के सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, प्रशासनिक पदाधिकारीगण शामिल हुए। मौके में अंजुमन इस्लामिया कमिटी सरायकेला के सचिव जहांगीर आलम, खलिल अहमद ने स्पष्ट किया कि बकरीद 7 जून को मनाया जाएगा। बैठक में पर्व के अवसर पर पानी, बिजली व्यवस्था, विधि व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने उपस्थित लोगों को पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सरकारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके में प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह ने पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की एवं शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की।
बैठक में सनंद कुमार आचार्य, मनोज चौधरी,जलेश कवि, लाल बहादुर सिंहदेव,दुर्गा हाईबुरु शीला हाईबुरु,लक्ष्मी कुमारी पान, शेख याकुब, शेख ईमरान, सुमित महापात्र,विभागीय पदाधिकारी, शंभू नाथ अग्रवाल, फजल हुसैन आदि गणमान्य बैठक में उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment