*सांसद जोबा माझी पहुंचे सरायकेला, श्री जगन्नाथ के प्रति जताया आस्था, रथ यात्रा मेला का किया अवलोकन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित मौसीबाड़ी (गुंडिचा मंदिर) परिसर में लगी रथ यात्रा मेला का सांसद जोबा माझी ने अवलोकन किया।
इससे पहले रथ यात्रा मेला समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी एवं सदस्यों ने सांसद जोबा माझी का यहां भव्य स्वागत किया। उन्होंने गुंडिचा मंदिर में विराजित जगन्नाथ महाप्रभु के विग्रह का दर्शन किया एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
सूत्रों के मुताबिक 1 जुलाई को विपद तारिणी व्रत के मद्देनजर मौसीबाड़ी में भक्त श्रद्धालुओं का काफी भीड़ होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment