सरायकेला में रथ मेला शुभारंभ


*विधायक दशरथ गागराई  ने किया रथ मेला का उद्घाटन, सरायकेला वासियों को दी शुभकामनाएं*

 *दीपक कुमार दारोघा*

 सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित मौसीबाड़ी (गुंडिचा मंदिर) परिसर में जगन्नाथ मेला समिति द्वारा आयोजित रथ मेला एवं भव्य देव सभा का शुभारंभ हुआ।

इससे पहले गणमान्य अतिथि,खरसांवा के  विधायक दशरथ गागराई ने रथ मेला का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद सरायकेला खरसावां जिला निर्माण हुई। जिला का नाम अपने राज्य,अपने देश के अलावा विदेशों में भी है। यहां के खिलाड़ी, कलाकारों ने जिला के नाम को पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि जिला ओड़िया भाषा भाषी क्षेत्र है। प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा में झारखंड वासियों, सरायकेला वासियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी और कहा कि यहां रथ यात्रा मेला लगभग 7 दिन तक लगता है। भक्त श्रद्धालु मेला का आनंद लेते हैं। उन्होंने आयोजन समिति का आभार जताया। 

मौके में अतिथि राजा प्रताप आदित्य सिंह देव ने कहा कि खरसावां गोलीकांड 1 जनवरी 1948 के बाद यहां के लोग जहां भी रहे ओड़िया भाषा संस्कृति बचाए रखने के लिए तत्पर रहे। ओड़िया संस्कृति के जनक प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा में मंदिर से निकलकर अपने भाई बहन संग भक्तों के बीच आते हैं। मेला में भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। भगवान सबको सुख शांति का वरदान दे यही कामना है।

सरायकेला के पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि रथ यात्रा मेला लोगों के आस्था से जुड़ा है। 7 दिन तक मेला लगता है।

रथ मेला समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी, रूपेश साहू, भोला महांती, शंभू आचार्य, छोटेलाल साहू, गोविंद साहू, मनबोध मिश्र, जॉनी हाजरा, सौरव साहू, विकास चौधरी, तपन कामिला आदि सदस्यगण भक्त श्रद्धालु उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Comments