*सरायकेला: भव्य रथ में प्रभु जगन्नाथ अपने भाई-बहन संग पहुंचे मौसीबाड़ी*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भक्ति उल्लास का माहौल रहा।
बीती रात बड़दांड़ (गोपाबंधु चौक) में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को प्रभु जगन्नाथ की रथ आगे बढ़ी।
जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यगण एवं भक्त श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा एवं आत्मिक आनंद की अनुभूति की। प्रभु जगन्नाथ (भगवान कालिया) अपने बड़े भाई बलभद्र, छोटी बहन सुभद्रा के साथ रथ में विराजमान थे। जगह-जगह भक्त श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए प्रभु की रथ रुकती रही। इस दौरान प्रभु की स्वागत में नृत्य संगीत गाजे बाजे में झूमते हुए भी भक्त श्रद्धालुओं को देखा गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही।
शाम को अपार भीड़ के बीच प्रभु जगन्नाथ की रथ थाना चौक स्थित मौसीबाड़ी पहुंची जहां तीनों जीयु का भव्य स्वागत हुआ। प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बहन संग मौसीबाड़ी (गुंडिचा मंदिर) पहुंचते ही मंदिर परिसर में भक्त श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की भक्ति में जुटे रहे।
सूत्रों के मुताबिक प्रभु जगन्नाथ यहां विभिन्न वेशभूषा में भक्त श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। जगन्नाथ मेला समिति द्वारा देव सभा का आयोजन किया गया है।
Comments
Post a Comment