*सरायकेला: भक्त श्रद्धालुओं में रथ यात्रा का उल्लास, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भी जताया आस्था*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में भक्त श्रद्धालुओं के बीच रथ यात्रा में भक्ति उल्लास का माहौल है।
महाप्रभु जगन्नाथ (भगवान कालिया) अपने बड़े भाई बलभद्र, छोटी बहन सुभद्रा, के साथ भव्य रथ में सवार होकर रवाना हो चुके हैं।कल पहुंचेंगे मौसीबाड़ी।
इससे पहले परंपरा के अनुसार श्री मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपराह्न को मंदिर के पुजारी एवं सहयोगियों ने भक्त श्रद्धालुओं के संग तीनों जीयु को लिए रथ चौक की ओर निकले। इस दौरान राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने छेरा पोहरा का रश्म निभाया।
रथ चौक पहुंचते ही सुदर्शन चक्र के अलावे तीनों जीयु की पूजा रश्म हुई। रथ का भी पूजा अर्चना के बाद भगवान कालिया अपने भाई बहन संग भव्य रथ में विराजमान हुए। पुजारी एवं सहयोगियों ने विधि विधान पूर्वक रश्म पूरा किया।
मौके में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी पहुंचे एवं श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था जताया। उन्होंने भक्त श्रद्धालुओं के संग रथ को खींचा एवं भगवान जगन्नाथ के प्रति आस्था जताया।और लोगों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा। जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यगण, भक्त श्रद्धालुओं ने भी रथ को खींचा एवं श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था जताया। पूरे कार्यक्रम में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही। शाम को प्रभु की भव्य रथ, रथ चौक से बड़दांड (गोपाबंधु चौक) पहुंची।
सूत्रों के मुताबिक बड़दांड़ में रात्रि विश्राम के बाद रथ में कल(शनिवार) प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बहन संग मौसीबाड़ी (गुंडिचा मंदिर)पहुंचेंगे। इसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।
Comments
Post a Comment