*सरायकेला: नेत्र उत्सव में भक्त श्रद्धालुओं ने श्री जगन्नाथ के प्रति जताया आस्था, भगवान कालिया अपने भाई बहन संग रथ में कल निकलेंगे मौसी बाड़ी, इसके लिए भव्य रथ तैयार*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित श्री मंदिर में आयोजित नेत्र उत्सव में भक्त श्रद्धालुओं ने श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था जताया।
श्री जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यगण नेत्र उत्सव एवं रथ यात्रा को लेकर सक्रिय हैं। श्री मंदिर से भगवान कालिया अपनी छोटी बहन सुभद्रा, बड़े भाई बलभद्र के संग कल रथ में सवार होकर मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) के लिए रवाना होंगे। रथ भक्त श्रद्धालु खींचेंगे। इसके लिए भव्य रथ तैयार हो चुका है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने वाले हैं। रथ यात्रा को लेकर सरायकेला के लोगों में खुशी की लहर है।
Comments
Post a Comment