*सरायकेला:डीसी नितिश कुमार सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया बैठक, आपूर्ति विभाग के कार्य प्रगति का किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति , जन वितरण प्रणाली (पीडीएस), दाल भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, धोती साड़ी योजना समेत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्ड धारियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध सुनिश्चित करने सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पैक्स केंद्र के संचालन में पारदर्शिता एवं किसानों को धान की बिक्री के एवज में समय पर भुगतान हेतु भी उन्होंने निर्देश दिए । लाभुकों के शिकायतों का त्वरित निष्पादन, दाल भात केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने हेतु भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि डीलर टैगिंग/ री टैगिंग की प्रक्रिया को प्रचारित किया जाए ताकि लाभुक नजदीकी डीलर से जुड़ सके। सभी लाभुकों का ईकेवाईसी पूर्ण करने, जीएसएफसी गोदाम सुव्यवस्थित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर उन्होंने दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सतेन्द्र महतो, बीडीओ, एमओ, गोदाम प्रबंधक समेत सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment