*सरायकेला:लगातार बारिश से लोग रहे परेशान, डीसी ने जिलावासियों से किया सतर्क रहने की अपील*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला में हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान रहे,यहां तक कि जिला मुख्यालय सरायकेला में चहल-पहल काफी कम रहा।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा 18, 19 एवं 20 जून को भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसको ध्यान में रखते हुए उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने समस्त जिलावासियों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।
इधर जिला में हो रही लगातार बारिश के कारण खरकाई नदी, स्वर्णरेखा नदी, संजय नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन भी सतर्क है।
Comments
Post a Comment