बिरसा हरित ग्राम योजना


*सरायकेला: आम उत्सव में पहुंचे सांसद जोबा माझी और कहा कि सरकार किसानों की आय वृद्धि हेतु सतत प्रयासरत*

 *दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत एक दिवसीय "आम उत्सव सह बागबानी मेला" (समारोह)में पहुंचे सिंहभूम सांसद जोबा माझी और किसानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार किसानों के आय वृद्धि हेतु सतत प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि चाहे आम का किसान हो, चाहे सब्जी का किसान हो, चाहे धान, गेहूं का किसान हो, किसान अन्नदाता है। इसलिए सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत यह योजना को चलाने का काम किया। और मनरेगा बागवानी मिशन के तहत सभी किसानों को जोड़ने का काम हुआ। उन्होंने किसानों से आवाह्न किया कि केवल आम उत्पादन तक सीमित ना रहे। सब्जी उत्पादन,पशुपालन,डेयरी जैसे विकल्पों को अपनाकर किसान बहु आगामी आय अर्जन की दिशा में आगे बढ़े। इससे पहले दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार लुणायत, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो,डीडीसी आशीष कुमार अग्रवाल,संबंधित पदाधिकारी,किसान,आम जनता की उपस्थित रही।

कार्यक्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने बिरसा हरित ग्राम योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी।

मौके में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन किसानों को प्रेरणा देता है। साथ-साथ  नवीन कृषि तकनीकों के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करते हैं।

कार्यक्रम में किसानों ने आम का प्रदर्शनी किया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र, कृषि सहायक उपकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया।  जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती निमाई मुर्मू (सरायकेला), द्वितीय युधिष्ठिर मुंडा (चांडिल), तृतीय राम सोय (कुचाई) को मिला।

Comments