*सरायकेला: उपायुक्त ने की सीएसआर समन्वय समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया गया कि बैठक का उद्देश्य सरायकेला खरसांवा जिले में सीएसआर प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन, औद्योगिक समूह से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुझाव प्राप्त करना तथा सामाजिक विकास के प्राथमिक क्षेत्र में सहयोग सुनिश्चित करना है।
बैठक में उपायुक्त ने गत वित्तीय वर्ष में कंपनियों द्वारा सीएसआर मद में किए गए व्यय, संचालित योजनाओं तथा आगामी कार्यों की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल,कौशल विकास, पेयजल एवं वंचित वर्गों की सामाजिक उत्थान जैसे प्रमुख क्षेत्र में अधिकतम सीएसआर योगदान सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से जिले में प्रस्तावित सीएसआर कार्यों की स्पष्ट कार्ययोजना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की।
इससे पहले बैठक में एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि विशेष कर मुख्य चौक चौराहों एवं बाजार क्षेत्र में स्मार्ट सीसीटीवी कैमरा की स्थापना में सीएसआर मद से सहयोग करें।
बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभाग एवं प्रखंडों से प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गयी।
बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार तथा जिला अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment