देवस्नान पूर्णिमा में उमड़ी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़


*सरायकेला: श्री मंदिर में रही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़,पहुंचे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, श्री जगन्नाथ के प्रति जताया आस्था, रथ निर्माण कार्य का लिया जायजा*

 *दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: देवस्नान पूर्णिमा में जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित श्री मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं का अपार भीड़ रही।

सुबह से ही भक्त श्रद्धालुओं की रुख मंदिर की ओर रहा। मंदिर में चतुर्था विग्रह का स्नान रश्म हुई। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र,देवी सुभद्रा सुदर्शन चक्र का स्नान रश्म के दौरान मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र एवं सहयोगी सक्रिय रहे। जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यगण भक्त श्रद्धालुओं के सहयोग में सक्रिय दिखे। 

इस दौरान झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी सरायकेला श्री मंदिर पहुंचे एवं श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था जताया। और मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचे। जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव ने उनका स्वागत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अतिथियों में राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की भी उपस्थिति रही। 

ओड़िशा से आए कलाकारों ने यहां ओड़िया भजन की प्रस्तुति से भक्त श्रद्धालुओं का समां बांधे रखा। भक्त श्रद्धालुओं ने यहां आनंद बाजार का भी आनंद लिया।

बताते चलें कि देवस्नान पूर्णिमा जगन्नाथ रथ यात्रा के पहले का महत्वपूर्ण उत्सव है। मंदिर परिसर में भक्त श्रद्धालुओं का अपार भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि श्री जगन्नाथ के प्रति लोगों का आस्था बरकरार है। देवस्नान नवीकरण और शुद्धिकरण का प्रतीक भी माना जाता है।

 पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आस्था का परिणाम है कि सरायकेला में भव्य रथ का निर्माण हो रहा है। खुद पूर्व सीएम चंपाई सोरेन यहां पहुंचे एवं रथ निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। मौके में विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, लिपू महंती, जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव (राजा सिंहदेव), सदस्यगण, आम जनता उपस्थित थे।

Comments