*सरायकेला: 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण कार्यक्रम में जुटे किसान, डीसी ने किसानों का बढ़ाया हौसला*
दीपक कुमार दारोघा
सरायकेला:जिला मुख्यालय स्थित सरायकेला लैंप्स के तत्वाधान में बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम में जुटे किसान।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह उपस्थित थे। उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, आत्मा परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह,संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने खरीफ मौसम में धान एवं नकदी फसलों की खेती के लिए किसानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने तकनीकी प्रशिक्षण, संगठित खेती और बाजार तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाएं।
कार्यक्रम में ब्लॉक चैन तकनीकी माध्यम से 92 किसानों का पंजीकरण हुआ। मौके में किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान की बीज वितरण किया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी सरवर आलम ने स्पष्ट किया कि 650 क्विंटल धान बीज का डिमांड है। चयनित लैंप्स के माध्यम से अनुदानित दाम पर किसानों को धान बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनीष कुमार,कुचाई बीसीओ निर्मल लकड़ा,सरायकेला बीसीओ सुधा कुमारी के अलावे सीजूलता, जानवनी,नारायणपुर सहित विभिन्न लैंप्स क्षेत्र से आए किसान कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment