The central level team inspected the Anganwadi centre.

 *सरायकेला:छोटा गम्हरिया पहुंची केंद्र स्तरीय टीम, आंगनबाड़ी केंद्र के संपूर्ण क्रियाकलापों का लिया जायजा*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: पोषण अभियान के तहत सुपोषित ग्राम पंचायत हेतु गुरुवार को सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत छोटा गम्हरिया आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची केंद्रस्तरीय टीम एवं आंगनबाड़ी केंद्र के संपूर्ण क्रियाकलापों का जायजा लिया।

सूत्रों के मुताबिक टीम के सदस्यों में श्रीमती चाडंग टांगजाग (एसएनओ अरुणाचल प्रदेश), डॉ अनामिका स्टेट न्यूट्रिशन कंसलटेंट, अमित कुमार कंसलटेंट पोषण अभियान, सुशील कुमार कंसलटेंट पोषण अभियान शामिल थे।

उक्त केंद्र में संयुक्त टीम ने बच्चों का मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु सेविका द्वारा किए गए कार्यों की गहन जांच की। टीम के सदस्यों ने स्वयं बच्चों का वजन लिया साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के लाभुकों से बातचीत की एवं आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। टीम द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी से भी कार्यों के संबंध में जानकारी ली। 


इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। भ्रमण के क्रम में सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र की आधारभूत संरचना एवं पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया।

टीम के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ के अलावे महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती मायारानी महतो व अर्चना कुमारी, सेविका पबिता कुमारी महतो, सहायिका पुंगी टुडू तथा अनेक लाभुक मौजूद थे।

Comments