Chhau festival in Rajnagar.

 *राजनगर के गांवों में रही छऊ उत्सव का उल्लास*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राजनगर प्रखंड के बड़डीह, डुमरडीहा सहित विभिन्न गांव में बीती रात छऊ उत्सव का उल्लास रहा।


इससे पूर्व लोगों ने भक्ति आस्था पूर्वक शिव शक्ति को समर्पित धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया। ग्रामीण राधा कृष्णा कैवर्त ने बताया कि डुमरडीहा सिद्धेश्वर बाबा शिव मंदिर परिसर में भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी छऊ उत्सव का आयोजन हुआ। शिव शक्ति को समर्पित धार्मिक अनुष्ठान भी हुई। संक्रांति के अवसर पर गांव में हुई छऊ उत्सव के दौरान लोगों में भक्ति उल्लास का माहौल बना रहा।

Comments