*सरायकेला: प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर, विजेता हुए पुरस्कृत*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में शामिल हुए स्कूली बच्चे और दिखाया अपना हुनर।
प्रतियोगिता के दौरान उल्लास भरा माहौल रहा। एकल प्रतियोगिता अंडर 17 बालक वर्ग की फाइनल मैच में एन.आर स्कूल सरायकेला के शिवा बारीक को हराकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदरूडीह के गणेश मार्डी विजेता बना। बालिका वर्ग में वार्षिणी प्लस टू हाई स्कूल सीनी के रुक्मणी चाकिया को हराकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरबिला के सलमा हांसदा विजेता बनी।
युगल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरबिला के छात्र जितेंद्र हेंब्रम, दामु सोय की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा के दीपु राउत, कृष्णा सोय की जोड़ी को हराया और विजेता बना।
बालिका वर्ग में वार्षिणी उच्च विद्यालय सीनी के राधिका हेंब्रम, रंजनी जामुदा की टीम ने एनआर स्कूल के अर्चना कुमारी तांती, श्रेया बानरा की जोड़ी को हराया और विजेता बना।
अंडर 19 बालक वर्ग की एकल प्रतियोगिता में एनआर स्कूल के राहुल पाल को हराकर वार्षिणी स्कूल के धीरज तांति विजेता बना। बालिका वर्ग में भी एनआर स्कूल के संजना चाकी को हराकर वार्षिणी स्कूल के प्रिया स्वर्णकार विजेता बनी।
बालक युगल वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एनआर स्कूल के रोहन पाल, सुमित महतो की टीम ने वार्षिणी स्कूल के निखिल पाठक,आशीष महतो की जोड़ी को हराकर विजेता बना।
![]() |
प्रतियोगिता के समापन के बाद हुई पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार मिला। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्र, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपाठ के कर कमलों से उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांत्वना जेना, बीआरपी गौतम कुमार, संबंधित शिक्षक,खेल से जुड़े छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment