सरायकेला में गुरुगोष्ठी आयोजित

 *सरायकेला: प्रखंड स्तरीय गुरुगोष्ठी में उठा शौचालय, बिजली, पेयजल का मुद्दा*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित एन.आर प्लस टू स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस भवन में प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला अंतर्गत सभी विद्यालय शिक्षकों के लिए आयोजित गुरुगोष्ठी में उठा विद्यालय में शौचालय, बिजली, पेयजल समस्या का मुद्दा।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांत्वना जेना ने कहा कि 15वीं वित्त आयोग से संबंधित योजना में प्रथम प्राथमिकता शिक्षा है। विद्यालय का शौचालय खराब या जर्जर स्थिति में मरम्मत या नया बनाने के लिए संबंधित क्षेत्र के मुखिया को आवेदन कर सकते हैं। और उसकी सूचना बीआरसी को भी दें ताकि जिला को अवगत कराया जा सके। उन्होंने ईको क्लब अपडेट करने, एमडीएम का एमएमएस हर रोज भेजने सहित विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए।

मौके में कनीय अभियंता श्रीकांत कवि ने शिक्षकों से अपील की कि जहां शौचालय, बिजली, पेयजल चालू नहीं उसकी लिखित सूचना दें। उन्होंने शिक्षकों से जर्जर स्कूल भवनों के संबंध में भी जानकारी मांगी। 

गुरुगोष्ठी में यह भी प्रकाश में आया कि 8 मई से विद्यालयों को किताब मिलेगा। गुरुगोष्ठी में रूआर(स्कूल वापसी)कार्यक्रम का जिक्र हुआ एवं विद्यालय कक्षावार नामांकित बच्चों की सूची के संबंध में भी चर्चा हुई। बीआरपी गौतम कुमार, एमआईएस राहुल की भी सक्रियता रही। गुरुगोष्ठी में कई शिक्षक एवं सीआरपी ने भी विद्यालय के खराब शौचालय तथा विद्यालय में बिजली नहीं होने की समस्या को बयां किया।

Comments