झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डीसी कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

 

*सरायकेला: झामुमो ने सरना धर्म कोड को मान्यता दिये बिना जनगणना नहीं करवाने का किया मांग, राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: सरना धर्म कोड/ आदिवासी धर्म कोड को मान्यता दिये बिना जनगणना नहीं करवाने की मांग करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय लिया गया है। यह भी बताया गया कि सरना धर्म कोड विधेयक को झारखंड विधानसभा ने 11 नवंबर 2020 को एक विशेष सत्र आयोजित कर सर्वसम्मति से पारित किया था। उक्त प्रस्ताव को राज्यपाल के माध्यम से केंद्र के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया था। 

धरना प्रदर्शन के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिला एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक विज्ञापन इन्हें सौंपा। जिसमें मांग किया गया है कि सरना धर्म कोड/ आदिवासी धर्म कोड विधेयक के लागू होने तक जनगणना को रोका जाय।

प्रतिनिधि मंडल में झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, गणेश चौधरी, गणेश महाली, भोला महांती शामिल थे।

Comments