डीसी का साप्ताहिक जनता दरबार

*सरायकेला:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी जनता की फरियाद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश* 
 *दीपक कुमार दारोघा* 
 सरायकेला: समाहरणालय स्थित कार्यालय में हुई उपायुक्त का साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे फरियादी।

 जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए लोग क्रमवार उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिले। इनकी समस्याओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गम्हरिया के जर्जर भवन को ध्वस्त कराने, शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालय में बच्चे का नामांकन कराने सहित विभिन्न समस्या लिए लोग पहुंचे थे।

Comments