सरायकेला खरसावां जिला में ग्रामीण विकास कार्य प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित

 *सरायकेला:ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति का डीसी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने संबंधित पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आबुआ आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत हरित ग्राम विकास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, बागवानी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, समेत विभिन्न योजना का समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की, सहित संबंधित पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments