सरायकेला खरसावां जिला में अवैध ड्रग्स का धंधा

 *सरायकेला: फैल रही अवैध  नशापन ड्रग्स को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा हुए मुखर, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य ने  ड्रग्स सौदागरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की किया मांग*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला में फैल रही अवैध नशापन को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा हुए मुखर और सरायकेला परिषदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिला में ब्राउन शुगर का धंधा युवा पीढ़ी के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिला प्रशासन इसे बंद कराएं।

मौके में विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य ने कहा कि सरायकेला थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धंधा के संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है।

 बताया गया है कि सरायकेला थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धंधा जोरों पर जारी है। जिसके चलते युवा पीढ़ियां को ब्राउन शुगर की लत लगते जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रग के ग्राहकों, पेडलर और सौदागरों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री, सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त, सरायकेला एसडीओ का भी ध्यान आकृष्ट किया गया है।

Comments