सांसद जोबा माझी पहुंचे सरायकेला कैंप कार्यालय

 *सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने सरायकेला में सुनी जनसमस्या, समाधान हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: पुराना जिला परिषद कार्यालय भवन स्थित सांसद के कैंप कार्यालय में पहुंचे सिंहभूम सांसद जोबा माझी और सुनी लोगों की समस्याएं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भोला महांती ने स्पष्ट किया कि कैंप कार्यालय का उद्घाटन सांसद जोबा माझी के कर कमलों से किया गया था।

जन समस्या का समाधान हेतु सांसद ने महीना में दो बार शुक्रवार के दिन कैंप कार्यालय में बैठने का निर्णय लिये थे। इसलिए शुक्रवार को सांसद जोबा माझी सरायकेला कैंप कार्यालय पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी।

सरायकेला, राजनगर,गम्हरिया प्रखंड से आए जनता ने अपनी-अपनी समस्या रखी। जिसमें आबुआ आवास, सड़क, बिजली, राशन की समस्या मुख्य रही। सरायकेला के छऊ कलाकारों ने भी अपनी समस्या रखी। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जन समस्या समाधान हेतु निर्देश दिए गये हैं।

उक्त अवसर पर झामुमो नगर अध्यक्ष शंभू आचार्य, वरिष्ठ नेता के.पी सोरेन, गणेश गागराई, श्रीधर सिंहदेव, तपन कामिला, गौतम नायक, पंकज साहू, अविनाश कवि,कृष्णा राणा, अभिषेक सिंहदेव, सूरज सिंह आम जनता की उपस्थिति रही।

Comments